सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल|योगी सरकार के दावों को ठेंगा दिखाते हुए कई जनपदों में लगातार सक्रिय ऊंची पहुंच वाले दबंग माफिया लोगों को अपना शिकार बनाने में लगातार सफल हैं। इनकी ऊंची पहुंच और प्रभाव का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस तरह के प्रभावशाली माफियाओं के खिलाफ प्रार्थना पत्र तो देना दूर लोग जुबान खोलने से भी डरते हैं। और जो ऐसे प्रभावशाली दबंगों के खिलाफ साहस करता भी है तो वह उसके खिलाफ सफल नहीं होता, क्योंकि दबंग माफिया किसी न किसी हथकंडे से अपने खिलाफ शिकायत को रफा दफा करवा देता है। मतलब पुलिस के प्रार्थना पत्र पर उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। यही वजह है कि वह दबंग माफिया दूसरों के मकानों ,दुकानों ,भूखंडों पर जबरन कब्जों के साथ ही रंगदारी वसूलने में लगातार सफल होता चला जाता है। कुछ इसी तरह के गंभीर आरोपों को लेकर अहमदनगर शुक्लागंज उन्नाव के वीरेंद्र चतुर्वेदी की दबंगई और पुलिस प्रशासन पर उसका अपने पक्ष में जबरदस्त प्रभाव भी चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
स्थानीय लोगों और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्लागंज इलाके के इस चर्चित दबंग वीरेंद्र चतुर्वेदी से भयभीत पीड़ित लोगों की संख्या एक आध बल्कि दर्जनों में बताई जाती हैं, जिनमें से एक नाम महताब पुत्र मोहम्मद मुस्तफा निवासी 377 गंगानगर, शुक्लागंज कटरी पीपरखेड़ा उन्नाव का भी है। आरोप है कि पुलिस प्रशासन पर बहुत मजबूत पकड़ वाला दबंग कथित माफिया वीरेंद्र चतुर्वेदी ₹2 लाख की रंगदारी देने में असमर्थ होने की वजह से मेहताब को उसकी ही जमीन पर मकान का निर्माण नहीं करने दे रहा है। जबकि वह इसके पहले भी 2 लाख रुपए मेहताब से रंगदारी के रूप में वसूल भी चुका है। पीड़ित मेहताब इस बारे में पुलिस और प्रशासन के साथ ही शासन को भी प्रार्थना पत्र दे चुका है लेकिन आज तक दबंग वीरेंद्र चतुर्वेदी ने उसका मकान नहीं बनने दिया।
इस बारे में पीड़ित मेहता द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र के मुताबिक उसने ग्राम सभा कटरी पीपरखेड़ा में पुरानी भूखण्ड सं० 52 और अब नयी भूखण्ड सं० 91ख रकबा 78.99 वर्ग मीटर पूर्व प्लाट मालिक हरीराम पुत्र दर्शन से दिनांक 22 दिसंबर 2020 को क्रय किया था ,जिसमें वर्तमान में 6 फिट की बाउण्ड्री व गेट भी लगा हुआ है। अब वह अपने इसी भूखंड में अपना मकान बनाना चाहता है लेकिन क्षेत्र के दबंग व अपराधिक प्रवृत्ति के भूमाफिया वीरेन्द्र चतुर्वेदी पुत्र सत्यचरन चतुर्वेदी निवासी अहमदनगर शुक्लागंज उन्नाव उसे अपना मकान बनाने नहीं दे रहा है। वह इसके लिए दो लाख रुपए रंगदारी की मांग कर रहा है, जबकि ₹2 लाख की रंगदारी पहले भी वसूल चुका है। और नहीं देने पर प्लाट पर जबरन कब्जा कर लेने तथा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी अपने साथियों क्रमशः दिलशाद उर्फ अंकल, आकाश मिश्रा, निवासी अहमदनगर शुक्लागंज आदि के साथ मिलकर दे रहा है। दबंग वीरेंद्र चतुर्वेदी के खिलाफ कई गम्भीर आपराधिक मुकदमें भी दर्ज हैं।
फिलहाल पीड़ित महताब ने अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी सहायता की गुहार लगाई है ,लेकिन क्या उसे न्याय वास्तव में मिल पाएगा या फिर दबंग माफिया को 2 लाख की रंगदारी देने के बाद ही वह अपना मकान बना पाएगा। इस सवाल का जवाब आने वाला वक्त ही बताएगा।