Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्द34वीं राष्ट्रीय कायाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता में राजस्थान की बालिकाओं नें अपने जोश...

34वीं राष्ट्रीय कायाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता में राजस्थान की बालिकाओं नें अपने जोश के साथ 6 रजत, 2 कास्य, पदक जीत दर्ज कर इतिहास रचा

34वीं राष्ट्रीय कायाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता में राजस्थान की बालिकाओं नें अपने जोश के साथ 6 रजत, 2 कास्य, पदक जीत दर्ज कर इतिहास रचा

34वीं राष्ट्रीय कायाकिंग कैनोइंग प्रतियोगिता में राजस्थान की बालिकाओं ने किया गौरवांवित

उदयपुर, 16 फरवरी। स्मार्ट हलचल/भोपाल मध्यप्रदेश में बालक एवं बालिकाओं कि जुनियर व सबजुनियर वर्ग की 34वीं राष्ट्रीय कायाकिंग प्रतियोगिता दिनांक 08 से 12 फरवरी 2024 तक आयोजित हुई इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश भर के सभी राज्यों के साथ विभिन्न खेल अकादमीयों से और भारतीय खेल प्राधिकरण के सेंटर ऑफ़ एक्सिलेंसी से लगभग 26 से 27 टीमों के करीब 1800 खिलाडियों ने भाग लिया!

भारतीय ड्रेगन बोट चेयरपर्सन श्री दिलिप सिंह चौहान, राजस्थान कायाकिंग संघ के चेयरमैन चन्द्रगुप्त सिंह चौहान व राजस्थान कायाकिंग संघ कें केनौ स्प्रिंट चेयरमैन पीयूष कच्छावाहा नें बताया कि इस प्रतियोगिता में उदयपुर राजस्थान के कुल 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया और 6 रजत और 2 कास्य पदक राजस्थान की झोली मे डाले हैं और अच्छे प्रदर्शन के आधार पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी हैं। राजस्थान कैनो स्प्रिंट टीम के प्रशिक्षक के रूप मे निश्चय सिंह चौहान को नियुक्त किया गया था! सम्पूर्ण प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान टीम उक्त प्रतियोगिता में 5वें स्थान पर रहा।

उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में पदक जीतकर उदयपुर व राजस्थान राज्य का नाम भारत मे रोशन किया है। पिछले कई दिनों से उक्त प्रतियोगिता की तैयारी कड़ी मेहनत, बड़े लगन, और एक दिन के 3 सत्रों में फतेहसागर झील मे कोच निश्चय सिंह चौहान के निर्देशन मे किया!खेलो के प्रति लगन वह पदक जितने के पीछे की ललक की वजह से पदक जीतकर कायाकिंग, खेल के नाम की भारतीय पटल पर एक नई छवि छोड़ी है

कैनो सालालोम चेयरमैन तुषार मेहता ने खिलाड़ियों से बात चित कर पदक जीतने पर शुभकामनायें दी हैं।

उक्त प्रतियोगिता में राजस्थान के निम्न खिलाडियों नें पदक जीतेंः-

1. बालिका वर्ग में कयाक-2 (बालिका डबल्स) जुनियर वर्ग की 500 मीटर की रेस में राजस्थान की सुश्री तनिष्क पटवा व शगुन कुमावत की जोडी नें रजत पदक जीता

2. बालिका वर्ग में कयाक-1 (बालिका सिंगल) सबजुनियर वर्ग की 500 मीटर की रेस में राजस्थान की सुश्री शगुन कुमावत नें रजत पदक जीता।

3. बालिका वर्ग में कयाक-2 (बालिका डबल्स) सबजुनियर वर्ग की 500 मीटर की रेस में राजस्थान की सुश्री कनिष्का कुमावत व शगुन कुमावत की जोडी नें रजत पदक जीता।

4. बालिका वर्ग में कयाक-1 (बालिका सिंगल) सबजुनियर वर्ग की 200 मीटर की रेस में राजस्थान की सुश्री शगुन कुमावत नें रजत पदक जीता।

5.  बालिका वर्ग में कयाक-2 (बालिका डबल्स) जुनियर वर्ग की 1000 मीटर की रेस में राजस्थान की सुश्री तनिष्क पटवा व शगुन कुमावत की जोडी नें कांस्य पदक जीता।

इसकें अतिरिक्त सबजुनियर बालिका वर्ग की कयाक-4 की 500 मीटर की रेस में राजस्थान की कनिष्का कुमावत, मनस्वी सुखवाल, चारवी कुमावत व अनाया सिंह नें शानदार प्रदर्शन करते हुए माईक्रों सेण्डस से कास्य पदक चुक गई व चौथे स्थान पर रही।

साथ ही राजस्थान के बालकों में रूद्र प्रताप सिंह, सक्षम कुमावत, मानस सुखवाल, पार्थ सिंह चुण्डावत, जाॅय कुमावत व अनन्त सिंघवी नें भी अपनें अपनें ईवेन्टों में शानदार प्रदर्शन किया।

टीम का उदयपुर लौटने पर भारतीय ड्रैगनबोट चेयर पर्सन श्री दिलीप सिंह चौहान,राजस्थान कयाकिंग संघ के अध्यक्ष आरके धाभाई सचिव महेश पिंपलकर, उपाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, भगवान स्वरुप वैष्णव,राजस्थान ड्रैगनबोट चेयरपर्सन अजय अग्रवाल राजस्थान कैनो स्प्रिंट चेयरपर्सन पीयूष कच्छावा, स्टैंड अप पेडलिंग चेयरमैन नवल सिंह चुण्डावत कैनो स्प्रिंट कोच निश्चय सिंह चौहान,अंतराष्ट्रीय तकनिकी अधिकारी दीपक गुप्ता, त्रिलोक वैष्णव, किशन गायरी वह संघ के पदाधिकारियो द्वारा खिलाड़ियों का पदक जितने पर फतेहसागर झील पर संचालित कायाकिंग कैनोइंग प्रशिक्षण केंद्र पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES