Homeराजस्थानअलवरविधायक देवीसिंह शेखावत ने किया आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का निरीक्षण

विधायक देवीसिंह शेखावत ने किया आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का निरीक्षण

बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के नारायणपुर रोड़ स्थित अग्रसेन भवन में भामाशाहों के सहयोग से आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित 10 दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का शुक्रवार को स्थानीय विधायक देवी सिंह शेखावत ने निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक शेखावत ने कैंप की व्यवस्थाओं का जायजा लिया औंर मरीजों के हालचाल जानें। स्थानीय लोगों ने विधायक शेखावत से ब्लॉक आयुष चिकित्सालय खोले जाने की मांग की जिस पर विधायक शेखावत ने जल्द ही कार्रवाई करनें का आश्वासन दिया। शिविर प्रभारी डॉ. यादराम गुर्जर ने बताया कि 10 फरवरी से आयोजित यह 10 दिवसीय शिविर 19 फरवरी तक चलेगा। शिविर में अब तक 311 रोगियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जबकि 78 रोगियों का ऑपरेशन किया जा चुका है। शिविर के दौरान भामाशाह नरेश सिंह शेखावत व शशिकांत ऐरण द्वारा भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर ब्लांक आयुर्वेद नोडल अधिकारी डॉ. दिलीप सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष शशिकांत बोहरा, रामानंद दीक्षित, विजय कुमावत, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, जयप्रकाश शर्मा ,राजेंद्र बालासिया, मंगलराम सैनी, सेवानिवृत कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष बृजमोहन शर्मा, डॉ.अमित,डॉ.ज्योति, डॉ. रतिराम कुमावत सहित चिकित्सकों की टीम मौजूद रही।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES