शाहपुरा-मधुकर भवन रामनगर शाहपुरा में आयोजित बैठक में अखिल भारतीय साहित्य परिषद शाहपुरा इकाई का गठन हुआ। शिक्षाविद तेजपाल उपाध्याय सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए। महामंत्री के पद पर ओम माली ‘अंगारा’ , मंत्री पद पर सरोज राठौड़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सनाढ्य, कोषाध्यक्ष धारा सिंह मीणा, उपाध्यक्ष कैलाश जाड़ावत व सत्यनारायण सेन, साहित्य मंत्री सरोज मीणा, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका रीता धोबी, युवा प्रकोष्ठ रवीन्द्र सिंह जाड़ावत को चुना गया। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की प्रांत साहित्य मंत्री रेखा लोढ़ा ‘स्मित’ ने साहित्य परिषद के मूल उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत साहित्य का सृजन सभी विधाओं में होना चाहिए और प्राचीन ग्रन्थों की विवेचना भी आज के संदर्भ के अनुसार नवीन विचार दृष्टि से होनी चाहिए। बैठक में कन्हैया लाल, रेखा लोढ़ा ‘स्मित’, जयदेव जोशी, तेजपाल उपाध्याय, ओम प्रकाश सनाढ्य, डॉ. परमेश्वर प्रसाद कुमावत, ओम माली ‘अंगारा’, रीता धोबी, सरोज मीणा, धारा सिंह मीणा, सत्यनारायण सेन, रवीन्द्र जाड़ावत उपस्थित रहे।