भीलवाड़ा। सिंधी समाज के अग्रणी सेवा प्रकल्प, पूज्य दादा हेमराजमल साहब सेवा समिति द्वारा सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य ‘सिंधु रत्न अलंकरण समारोह’ रविवार, 21 सितंबर 2025 को शाम 6 बजे स्थानीय नाथद्वारा सराय स्थित दादा हेमराजमल भगत झूलेलाल सनातन मन्दिर में आयोजित किया जाएगा।
समिति की ओर से बताया गया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से सिंधी समाज के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले चिकित्सकों का सम्मान किया जाएगा। ऐसे चिकित्सक, जिन्होंने अपने चिकित्सा कौशल एवं जनकल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए समाज के कल्याण में अमूल्य योगदान दिया है, उन्हें ‘सिंधु रत्न अलंकरण’ से नवाजा जाएगा।
सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी मूलचंद बहरवानी ने बताया कि समारोह में न केवल चिकित्सक बल्कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता, समाज के जनप्रतिनिधि, एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी विशेष रूप से आमंत्रित हैं। समाज के समर्पित व्यक्तित्वों का स्वागत सत्कार समारोह में प्रमुख रूप से किया जाएगा।
इस वृहद आयोजन की सफल तैयारी हेतु संस्था अध्यक्ष गुलशनकुमार विधानी के नेतृत्व में चीजन फतनानी, अशोक केवलानी, सुरेश खोतानी, हरीशकुमार सखरानी, गोवर्धन जेठानी, महेश खोतानी, नानकराम जेठानी, रामचंद्र खोतानी, हेमंत भगत सहित अन्य समाजसेवी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और लगन से कार्यरत हैं।
समिति का यह प्रयास समाज के सेवा भाव को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में कार्यरत चिकित्सकों की मेहनत और सेवा को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ाने का भी प्रेरणादायक कदम माना जा रहा है। समारोह में विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं सामाजिक संवाद का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे समाज के हर वर्ग को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।