मां भद्रकाली आश्रम काटोली में अष्टमी पर उमड़ा आस्था का सागर
भरत देवड़वाल
निवाई। स्मार्ट हलचल|अष्टमी के पावन अवसर पर गांव कांटोली गांव में स्थित मां भद्रकाली मंदिर में आस्था का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही श्रद्धालुओं का जत्था मंदिर प्रांगण में पहुंचना शुरू हो गया और दिनभर जयकारों की गूंज से वातावरण भक्तिमय बना रहा। हजारों की संख्या में कई शहरों व गांवों से श्रद्धालु मां भद्रकाली के दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीराम महाराज अघोरी ने श्रद्धालुओं को मां का प्रसाद वितरित किया और नशा मुक्ति का संदेश दिया। महाराज ने कहा कि जीवन में नशा कभी भी उन्नति नहीं लाता, बल्कि पतन की ओर ले जाता है। मंदिर परिसर में चल रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत जड़ी-बूटियों व विशेष साधना से लोगों को नशे से मुक्ति दिलाई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि मां भद्रकाली की कृपा से यहां असाध्य रोगों का भी इलाज होता है। कई लोग जिन्होंने बड़े-बड़े अस्पतालों में हार मान ली थी, वह यहां ढोक लगाने व प्रसाद ग्रहण करने के बाद स्वस्थ हुए हैं। यही कारण है कि आसपास के ही नहीं बल्कि दूरदराज के लोग भी बड़ी आस्था के साथ मंदिर पहुंचते हैं। बताया जाता है कि पांडवों ने अपने वनवास काल में इस स्थल पर साधना की थी। मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई।
निवाई।