स्मार्ट हलचल (लुहारिया) जगदीश चन्द्र।
मांडल उपखंड की लुहारिया पंचायत के विद्यालयों में राजस्थान सरकार के निर्दशानुसार (शिक्षा विभाग अन्तर्गत) प्रखर राजस्थान 2.0 कार्यक्रम में रीड-ए-थॉन,PTM, वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक राधेश्याम डाकौत ने बताया कि विद्यालय में सुबह रीड-ए-थॉन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच, अध्यक्षता प्रधानाचार्य नारायण लाल सेन ने की।इसी के साथ मेघा PTM, वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।यह कार्यक्रम PEEO श्रेत्र के सभी विद्यालयों में आयोजित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय स्टॉफ, अध्यापिका कृष्णा जोशी, बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।