राजेश कोठारी
करेड़ा -थाना क्षेत्र के बगाजणा गांव में मवेशियों को तालाब पर पानी पिलाने गए माँ बेटे व चचेरा भाई डूब जाने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बागजणा निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी चाँदू नाथ योगी 38 वर्ष अपने पुत्र प्रवीण नाथ उम्र 12 वर्ष व सुनील नाथ पिता लेहरु नाथ योगी उम्र 12 वर्ष के साथ बागजणा गांव के धर्म तालाब पर मवेशियों को पानी पिलाने गए जहां ये हादसा हो गया। गए थे। दौरान दोनों चचेरे भाई प्रवीण योगी व सुनील योंगी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे यह देख लक्ष्मी देवी उन्हें बचाने के लिए पानी में दोनो को बचाने कूदी मगर वो भी गहरे पानी में चली गई। तो दोनों बच्चों के साथ लक्ष्मी देवी भी पानी में डूब गई। मौके पर मौजूद चरवाहों ने यह देख कर ग्रामीणों को सूचना दी। जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे पानी से दोनों बच्चों व लक्ष्मी देवी को बाहर निकाल कर करेड़ा चिकित्सालय लेकर आए जहां पर चिकित्सको ने मृत घोषित किया किया। वही इस हादसे से गाव में शोक की लहर छा ग ई । इधर पुलिस ने सभी शवो का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर मामला दर्ज कर जाचं शुरू कर दी।
करेडा।
चिकित्सालय में नहीं थे चिकित्सक ग्रामीणों ने किया हंगामा सुनाई खरी खोटी
लक्ष्मी देवी व दोनों बच्चों को ग्रामीण पानी से निकाल कर करेड़ा चिकित्सालय लेकर आए मगर चिकित्सक मौके पर मौजूद नहीं थे फोन करने के बाद भी बहुत देर बाद चिकित्सक चिकित्सालय पहुंचे जिससे आक्रोशित होकर करेड़ा उप प्रधान सुखा लाल गुर्जर व ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चिकित्सालय में हंगामा करते हुए चिकित्सकों को खरी खोटी सुनाई सूचना पर करेड़ा उपखंड अधिकारी जोगेंद्र सिंह गुर्जर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता कर उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी उपखंड अधिकारी जोगेंद्र गुर्जर ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर चिकित्सा विभाग को सुचना दी गई जिस पर चिकित्सा विभाग ने एक टीम का गठन किया है जो मामले की जाँच करेंगी और दोषी चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए वहीं दूसरी और राज्य आपदा राहत कोष द्वारा चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने की भी घोषणा की