मोहम्मद आज़ाद नेब
जहाजपुर|स्मार्ट हलचल|आजकल आत्मरक्षा सिर्फ मुक्कों और दांव-पेंच तक सीमित नहीं रही, बल्कि मोबाइल स्क्रीन पर भी लड़कियों की सुरक्षा की ढाल तैयार हो रही है। राजकीय कन्या महाविद्यालय जहाजपुर में चल रहे आत्मरक्षा प्रशिक्षण के दूसरे सप्ताह की शुरुआत महिला पुलिस कार्मिक गुड्डी जाट ने सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ की।
गुड्डी जाट ने छात्राओं को आत्मरक्षा के पारंपरिक गुर तो सिखाए ही, साथ ही डिजिटल सुरक्षा कवच भी थमाया। उन्होंने राजस्थान पुलिस का राजकोप सिटिजन ऐप डाउनलोड करने से लेकर उसके इस्तेमाल तक की लाइव डेमो दी। छात्राओं को बताया कि किस तरह मोबाइल की एक क्लिक से संकट की घड़ी में पुलिस तक मदद पहुंच सकती है।
पुलिस कार्मिक ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन 112, 1090, 1098, 1091 और 102 के बारे में विस्तार से समझाया और ‘कालिका पेट्रोलिंग यूनिट’ की तैनाती से भी अवगत कराया। गुड्डी जाट ने कहा – “आज की लड़की को न सिर्फ हाथों से, बल्कि मोबाइल से भी सशक्त बनना होगा।”
केंद्र प्रभारी सुनीता देवी मीणा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण से बेटियां आत्मविश्वास से भरी रहेंगी। कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ और छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।