प्रधानाचार्य मीणा व भामाशाहों ने सीसीटीवी कैमरा का बटन दबाकर किया लोकार्पण
काछोला 17 सितंबर-स्मार्ट हलचल|कस्बे में काछोला महात्मा गांधी राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में भामाशाहों द्वारा दिए इनवर्टर बैटरी एलइडी टीवी सीसीटीवी कैमरा का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल श्रीमती दुर्गा मीणा के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम में
कहा कि इंग्लिश मीडियम स्कूल में बालिकाओं की सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे भामाशाह की मदद से लगाए गए, ताकि वे हर समय निगरानी में रहें और किसी भी प्रकार के अपराध या अन्य घटनाओं से जानकारी मिल सकेगी ‘तीसरी आंख’ से यहां तात्पर्य सीसीटीवी कैमरों से है, जो पूरे परिसर की लगातार निगरानी करते हैं।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सोनिया स्वर्णकार , प्रधानाचार्य नीलम शर्मा जस्सूजी का खेड़ा एवं स्टाफ राजेंद्र कुमार आचार्य, बालेश्वर, कैलाश चंद्र रेगर एवं भामाशाह राजेंद्र सिंह सोलंकी, लादू लाल धाकड़ , सत्य नारायण बलाई,संजय कुमार पारीक,गोपाल मालू, मुरली मनोहर मून्दडा , प्रीतम सोनी, राजेश लड्ढा ,अरविंद माली, भगवान मंत्री, प्रभु सुखवाल , नरेश पारीक,रामचंद्र तिवारी,ब्रजराज सिंह सोलंकी,राजमल रेगर ,विनय डागा , राजेंद्र मालू ,विजय राज सोनी फावना, सलाम बागवान एवं विद्यालय स्टाफ के साथ अन्य भामाशाह उपस्थित थे। सीसीटीवी कैमरे ,बैट्री, इन्वेंटर,LED 32 इंच विद्यालय को समर्पित किये गए,विद्यालय परिवार ने सभी लोकार्पण के उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से सभी भामाशाहों को गमले सहित एक पौधा भेंट स्वरूप प्रदान किया गया ।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी का आभार प्रकट किया गया भामाशाहों द्वारा बताया कि आगे भी विद्यालय में जो भी जरूरत होगी उसको पूरा करने का भरपूर सहयोग किया जायेगा।