भीलवाड़ा । संस्कार मंच प्रणेता युवा केसरी उप पर्वतक गुरुदेव श्री सिद्धार्थ मुनि जी महाराज , अध्यात्म योगिनी शासन दीपिका उप प्रवृतिनी श्री वसंत कवर म सा जी ,डॉ,. सौम्या जी म सा , तीर्थ श्री जी म सा , रिद्धि श्री जी आदि ठाना 3 ,के सानिध्य में वर्धमान जैन श्रावक कम्मारेड्डी ( अयप्पा हाल)21वा अ. भा. जै.स.फ़ा. एवं राष्ट्रीय महिला मंच का अधिवेशन आयोजित हुआ राष्ट्रीय महामंत्री किरण बाफना ने बताया कि अधिवेशन में भीलवाड़ा ,सूरत ,चेन्नई ,जोधपुर ,कोटा नासिक , औरंगाबाद ,पालघर अन्य कई राज्य से लगभग 500 श्रावक
श्राविकाओं ने भाग लिया ,जिनका स्वागत एवं अभिनंदन कम्मारेड्डी संघ द्वारा किया गया ।
दो दिवसीय इस अधिवेशन में प्रथम दिवस गुरुदेव के द्वारा धर्म चर्चा के पश्चात पर सभी शाखाओं ने वार्षिक रिपोर्ट सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसका निष्पक्ष रूप से सभी पदाधिकारियों ने अवलोकन किया
शाम को महिला अधिवेशन कार्यक्रम हुआ जिसमें महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम सराहनीय रहे,जिसमें वर्ष भर में कराई गई धार्मिक प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली बहनों को पुरस्कृत मेडल ट्रॉफ़ी के द्वारा सम्मान किया गया।
भीलवाड़ा से मार्गदर्शिका साधना भंडारी को उत्कृष्ट सेवा देने पर ट्रॉफी एवं मेडल से से सम्मानित किया गया दितिय दिवस
पर प्रातः भक्ताम्बर जाप के पश्चात अहिंसा रैली निकाली गई एवं गुरुदेव की धर्म सभा में 2025-2027 के राष्ट्रीय नव निर्वाचित अध्यक्ष मंत्री की घोषणा हुई ,जिसमें अध्यक्ष चेतना कोटीफ़ोड़ा भीलवाड़ा से किरण बाफना को पुनः राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त किया गया कोषाध्यक्ष पद पर सपना लालवानी चेन्नई से नियुक्त हुई । गुरुदेव के द्वारा हर्ष हर्ष जयकारे के साथ ही इस अधिवेशन को सफल बनाने के लिए कम्मारेड्डी संघ के मंत्री दिलीप बोहरा और उनकी टीम को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया ।जिन्होंने 2 दिवसीय का बहुत सुंदर सुनियोजित आयोजन किया ।हर्ष उल्लास और श्रद्धा के साथ 21वा राष्ट्रीय अधिवेशन सम्पन्न हुआ