भीलवाड़ा । भीलवाड़ा की बीगोद थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । लग्जरी कार से 46 किलो 480 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ यानी डोडा चूरा बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है । जप्तशुदा मादक पदार्थ की बाजार में कीमत लगभग 7 लाख रु है । थाना प्रभारी जय सुलतान ने स्मार्ट हलचल को बताया की कांस्टेबल दिनेश ने कार में अवैध मादक पदार्थ होने की सूचना दी जिसके बाद टीम का गठन किया और नाकाबंदी लगाई इस दौरान मारुति स्क्रोस कार को रूकवाया उसकी तलाशी ली तो उसमे 2 प्लास्टिक के कट्टो में अवैध डोडा चूरा भरा था जिसका वजन करने पर 46 किलो 480 किलोग्राम निकला बाजार में पकड़े गए डोडा चूरा की कीमत तकरीबन 7 लाख रु बताई गई है वही इस मामले में आरोपित धनराज चौधरी निवासी बैरवो का मोहल्ला सील थाना अराई जिला अजमेर को गिरफ्तार किया । एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है । टीम में कांस्टेबल सचिन और दिनेश का विशेष योगदान रहा । एसपी धर्मेंद्र सिंह द्वारा आगे भी अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही चलती रहेगी और तस्करो पर अंकुश लगाया जाएगा ।