इंजीनियर रवि मीणा
कोटा : स्मार्ट हलचल|मंत्री हीरालाल नागर सांगोद दौरे पर रहे एवं कोटा ग्रामीण सेवा शिविरों में हिस्सा लिया और जनसुनवाई कर समस्याओं का मौके पर ही कराया निस्तारण लाभार्थियों को सौंपे प्रमाण पत्र,चौमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में लगाया झाडू,पौधा रोपा कर मनाया मोदी का जन्मदिन ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर बुधवार को सांगोद विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। भाजपा मंडल अध्यक्ष उछमा मीणा ने बताया की इस दौरान श्री नागर सुल्तानपुर की ग्राम पंचायत भाण्डाहेड़ा एवं चौमा मालियान में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविरों में शामिल हुए। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेशभर में आमजन को राहत देने के उद्देश्य से ग्रामीण सेवा शिविर शुरु किए गए हैं। बीजेपी युवा नेता भीमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया इन शिविरों में विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं के मौके पर ही समाधान की कार्यवाही की जा रही है। इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्रीनागर में जनसुनवाई की और लोगों की विभिन्न समस्याओं और शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया। उन्होंने अधिकारियों को भी जनता के सभी कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जनता की बात सुनना जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारियों का भी दायित्व है। अधिकारियों से हम सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। जनता के काम और उनकी समस्याओं के समाधान तत्परता से होने चाहिए। ऊर्जा मंत्री श्री नागर ने चौमा मालियान स्थित चौमेश्वर महादेव मंदिर पर भाजपा सीमलिया मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर सेवा पखवाड़े के रूप में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया।वहीं मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया।
ग्रामीण सेवा शिविरों में राजस्व विभाग द्वारा लंबित फार्मर रजिस्ट्री का निस्तारण, आपसी सहमति से विभाजन, नामांतरण तथा मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र बनाने, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना से संबंधित कार्य किए गए! पंचायती राज विभाग द्वारा स्वामित्व योजना अंतर्गत पट्टा वितरण, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय निर्माण एवं स्वीकृतियां, आरआरसी केन्द्रों के लिए भूमि आवंटन तथा क्षतिग्रस्त स्कूलों, आंगनवाड़ी और सड़कों के सुधार के प्रस्ताव तैयार किए गए। लाभार्थियों को मौके पर ही पेंशन प्रमाण पत्र सौंपे गए। जमीन बंटवारे का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान जिला महामंत्री भीमराज मीणा, मंडल अध्यक्ष उछमा मीणा,राकेश सनाढ्य, मंडल प्रतिनिधि हंसराज नागर,घनश्याम यादव प्रशासक ग्राम पंचायत भांडाहेड़ा मौजूद रहे।
ग्रामीण सेवा शिविरों में ये कार्य हुए
शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच, कैंसर और सिकल सेल स्क्रीनिंग, बच्चों का टीकाकरण, टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत स्क्रीनिंग व पोषण किट वितरण और पीएमजेवाई कार्ड जारी करने के कार्य किए गए हैं। कृषि विभाग द्वारा बीज मिनी किट वितरण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा एनएफएसए अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निस्तारण, नए पात्र परिवारों की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी के कार्य किए गए। शिविरों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री घुमंतु आवास योजना, छात्रावास रखरखाव और यूडीआईडी कार्ड जारी करने, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मातृत्व पोषण योजना के कार्य किए गए। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जनहानि, पशु हानि और मकान क्षति संबंधी आवेदन प्राप्त कर स्वीकृतियां जारी की गईं।