किरण बाफना अध्यक्ष एवं दीपिका पाटनी सचिव मनोनीत
भीलवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल क्वींस की मीटिंग में पदाधिकारी का चुनाव हुआ। एक निजी रिसोर्ट में पदाधिकारी कार्यकारिणी की मीटिंग
क्वीस की मार्गदर्शिका साधना भंडारी के सानिध्य में हुई जिसमे कोषाध्यक्ष रानी बम्ब ने आय व्यय का वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया । अध्यक्ष किरण बाफना ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि 2025-2027 के लिए अध्यक्ष पद पर पुनः किरण बाफना ,महामंत्री पद पर दीपिका पाटनी,एवं कोषाध्यक्ष पद पर रानी बम्ब को नियुक्त किया गया
उपाध्यक्ष ज्योति टिकलिया,पिंकी सोनी , सह कोषाध्यक्ष वंदना पालीवाल, सहमंत्री प्रीति सिंगावत, प्रचार प्रसार मंत्री रोनिका कोरानी, कार्यकारिणी सदस्य सपना जैन,नीता जैन, भावना जैन,अर्पिता जैन,सुरेखा सोनी, विजया मेहता , पूजा जैन,सुमता जैन,मोनिका खारीवाल,अंजू जैन, चाँदनी वेष्णव नियुक्त हुए सभी को बधाई देते हुए M.I.F.मैंबर बनने पर सभी ने मार्गदर्शिका साधना भण्डारी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । संस्था द्वारा दो वर्षो में किए गए उत्कृष्ट सेवा कार्यों हेतु सभी का आभार प्रकट किया ।


