रोहित सोनी
आसींद । चैनपुरा पंचायत के सुराज गांव में रायका समाज की ओर से सुराज बस स्टैंड पर लोकदेवता पाबूजी महाराज की मूर्ति प्राण- प्रतिष्ठा अनुष्ठान किया गया। घेवर रायका ने बताया कि मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व गांव में विभिन्न मार्ग से होते हुए जुलूस निकाला। जुलुस के साथ ही कलश यात्रा निकाली गई। इसमें सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई। धार्मिक अनुष्ठान के बाद विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ।