Homeभीलवाड़ासार्वजनिक शौचालय में गंदगी का आलम, जिम्मेदार बने बेपरवाह, टोल वसूली का...

सार्वजनिक शौचालय में गंदगी का आलम, जिम्मेदार बने बेपरवाह, टोल वसूली का काम जारी मेनटेनेंस के नाम पर लिपापोती

सुविधाएं नहीं, वसूला जा रहा टोल टैक्स

गुरला :- सरकार की तरफ से आम जनता को बाहर में शौच करना नहीं पड़े। इस लिए सरकार ने उद्देश्य को पूरा करने के लिए हर सार्वजनिक स्थानों में शौचालयों का निर्माण किया गया है। परन्तु स्वच्छ भारत
मिशन योजना की पोल खोल कर रख दी है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत गुरलाँ ग्राम पंचायत के हाईवे पर स्थित मुजरास टोल प्लाजा नरसिंहपुरा के पास बना सार्वजनिक शौचालय व मूत्रालय गंदगी से भरे पड़े हैं। कई महीनों से सफाई नहीं होने से बदबू आ रही है।शौचालय में इतनी गंदगी है कि मजबूरी में अगर किसी को जाना पड़े तो नाक पर रुमाल रखकर जाना पड़ता है। इसके कारण अब लोगों ने उस शौचालय में जाना छोड़ दिया हैं। इसके चलते शौचालय नशेड़ियों का अड्डा बना है। शौचालय में शराब की खाली बोतलों का ढेर लगा है। बाहरी गुटका, बीड़ी के पैकेट भी शौचालय में पड़े हैं। टोल प्लाजा कर्मचारियों की लापरवाही के कारणों से समय पर सफाई नही होने से शौचालय खराब पड़े है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES