सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- मेवाड़ क्षेत्र की सुप्रसिद्ध धाम श्री कोटड़ी चारभुजा नाथ को आज शनिवार को छप्पन भोग का आयोजन किया गया । आयोजन कर्ता शिवप्रसाद सोनी आकोला ने बताया कि उनकी पोती चित्रांशी के पहले जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को कोटड़ी चारभुजा नाथ को छप्पन भोग का भोग लगाया गया, जिसमें प्रातः 11:30 बजे छप्पन भोग के दर्शन के बाद ठाकुर जी व छप्पन भोग की महा आरती की गई, इसके बाद छप्पन भोग प्रसादी भक्तों को वितरण की जाएगी । इस दौरान आकोला शिवालय के महंत रामस्नेही दास जी महाराज पहुंचे, जिन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि किस प्रकार से हमें अपने जन्मदिन को मनाने यादगार बना सकते हैं, इसके बारे में बताते हुए लोगों को संकल्प दिलाया, कहा कि हम धीरे-धीरे भारतीय संस्कृति को छोड़कर विदेशों की संस्कृति को अपना रहे हैं ।।


