Homeभीलवाड़ासेन समाज का नवरात्रि डांडिया-गरबा महोत्सव सम्पन्न हरी सेवा धाम, भीलवाड़ा में

सेन समाज का नवरात्रि डांडिया-गरबा महोत्सव सम्पन्न हरी सेवा धाम, भीलवाड़ा में

सत्यनारायण सेन

गुरलां/भीलवाड़ा :स्मार्ट हलचल| सेन सेवा संस्थान, भीलवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित नवरात्रि डांडिया एवं गरबा महोत्सव 2025 दिनांक 23 से 25 सितम्बर तक हरी सेवा धाम में बड़े ही उत्साह और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।तीन दिवसीय इस महोत्सव में समाजबंधुओं ने गरबा और डांडिया के माध्यम से माँ दुर्गा की आराधना की और एकता, संस्कृति एवं उत्साह का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। प्रतिदिन बड़ी संख्या में समाज के लोग एवं युवाओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया।

🌸 आप सभी की उपस्थिति और सहयोग से सेन समाज नवरात्रि गरबा महोत्सव 2025 (23–25 सितम्बर, भीलवाड़ा) अत्यंत भव्य, दिव्य और अविस्मरणीय बना।

प्रथम दिवस – 844 प्रतिभागी

द्वितीय दिवस – 1238 प्रतिभागी

अंतिम दिवस – लगभग 1500+ प्रतिभागी

कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न गणमान्य सदस्य एवं युवा एकजुट होकर माँ अम्बे के जयकारों के साथ देर रात तक गरबा-डांडिया में झूमते रहे। महोत्सव स्थल पर मातृशक्ति के आशीर्वाद और सामाजिक एकता का अद्भुत नजारा देखने को मिला।

संस्थान के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज की परम्पराओं को जीवित रखना, युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा देना और समाजबंधुओं में आपसी मेलजोल को प्रोत्साहित करना था, जो पूर्णतः सफल रहा।

महोत्सव के सफल आयोजन में संस्था के प्रमुख सदस्य सोनू सेन गोरदा, ललित सेन बनेकड़िया, महेश सेन सांवरिया, सतीश सेन पुर, पीरु सेन बागोर, शिवराज सेन (तंवर), सुनील सेन,दीपक सेन,राकेश सेन, हिम्मत सेन, विशाल सेन,राहुल सेन, बजरंग सेन, बलवंत सेन, पुष्पेंद्र सेन, नवीन सेन, पवन सेन, हेमराज सेन, महेंद्र सेन, भूपेंद्र सेन, रत्नेश सेन, संजय सेन,सोनू सेन, रमेश सेन, मनोज सेन, सहित अन्य समाजबंधुओं का विशेष सहयोग रहा।

सेन सेवा संस्थान ने सभी उपस्थित समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में यह नवरात्रि महोत्सव समाज की संस्कृति, शक्ति और एकजुटता का और भी भव्य प्रतीक बनेगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES