Homeराज्यउत्तर प्रदेशचर्चित यूट्यूबर अशवी यादव के भाई को सरिया,धारदार हथियार से जानलेवा हमला...

चर्चित यूट्यूबर अशवी यादव के भाई को सरिया,धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर किया घायल, सिर फाड़ा, मुकदमा दर्ज

इटावा।स्मार्ट हलचल|चर्चित यूट्यूबर बहन से अभद्रता करने से रोकने पर कुछ नामजदों ने रंजिशन यूट्यूबर के भाई पर लाठी सरिया धारदार से जानलेवा हमला कर दिया, और बुरी तरह मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और अधमरा छोड़कर भाग गए। पुलिस ने पीड़ित घायल का डॉक्टरी मुआयना कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया है।चर्चित यूट्यूबर अशवी यादव के भाई पीड़ित शिवम यादव ने बताया कि दिनाँक 29 सितंबर को अपनी बहन नीतू व अशवी यादव के साथ विजयनगर से स्टेशन की तरफ जा रहे थे। तभी कुछ नामजद आये और मेरी बहन अशवी यादव से बोले कि तू इंस्टाग्राम पर रील बनाती है। और मेरी बहन अशवी यादव को गाली गलौज करने लगे। जब मेरी बड़ी बहन नीतू ने इसका विरोध किया तो उक्त लोग उसके साथ धक्का मुक्की करने लगे व हाथ पकड़कर बुरी नियत से अश्लील हरकत करने लगे। जिसकी शिकायत थाना फ्रेंड्स कालौनी में की गई थी।
पीड़ित ने बताया कि उसी रंजिश की बजह से दिनाँक 2 अक्टूबर गुरुवार को समय करीब 7:30 बजे अपनी मोटरसाईकिल से घर जा रहा था जैसे ही विजय नगर चौराहा के पास फितूर रेस्टोरंट के सामने पहुँचा तो वहां पहले से घात लगाये बैठे कपिल चौहान पुत्र संतोष सिंह निवासी विजय नगर एवं उसके अन्य साथी शिवचन्द्र पुत्र मथुरा प्रसाद, शिवम पुत्र संतोष, अंकित पुत्र न अज्ञात एवं राजा पुत्र अज्ञात एवं दो तीन अज्ञात व्यक्तियों ने अपने हाथों में नजायज असलाह, लोहे की सरिया, एवं धारदार हथियार लेकर घेर लिया और मोटर साईकिल से उतार कर और एक राय होकर जान से मारने की नीयत सभी ने लाठी सरिया, से जानलेवा हमला कर दिया जिससे में लहूलुहान होकर गिर पड़ा उक्त लोग अधमरा छोड़कर भाग गए। अज्ञात राहगीर ने यूटूबर अशिवि यादव को फोन किया तब जाकर अशिवि यादव घायल भाई को उठाकर थाने ले गयी और पुलिस ने पीड़ित का डॉक्टरी मुआयना कराया।
थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कालौनी के प्रभारी निरीक्षक अमित मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES