भीलवाड़ा । डीएसटी और पुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देकर खनन विवाद में मारपीट और हत्या करने का प्रयास करने के मामले में वांछित 4 साल से फरार ईनामी 6 अपराधियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । जिन पर पांच पांच हजार रु का ईनाम घोषित था । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की ईनामी और वांछित अपराधियो पर चाबुक चलाया जा रहा है और भीलवाड़ा पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही जारी है । पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसोटियां ने बताया की इस मामले में लक्ष्मण जाट निवासी संतोकपुरा मांडल, ओमप्रकाश गुर्जर निवासी सुरास मांडल, मोहित चौधरी सुरस, दामोदर गुर्जर सुरास, दिनेश जाट निवासी सुरस और रोहित माली महुआखुर्द बनेड़ा को गिरफ्तार किया है । मामला 13 मई 2021 का है प्रार्थी लादुलाल गुर्जर पिथास ओर उसका भाई शंकर लाल मेजा डेम कोठारी नदी के पास मिट्टी भराव का काम कर रहे थे तभी बाइक और कार पर सवार होकर मनीष, भेरूलाल के साथ 100 से ज्यादा लोग आए जिनके हाथ में सरिए चाकू और तलवार थे उन लोगो ने आते ही गाली गलौच करते हुए दोनो भाईयो के साथ मारपीट शुरू कर दी और हमला कर दिया ओर हाथ पैर तोड़ दिए बीच बचाव में आए छोटू सिंह के साथ भी मारपीट कर सरिए से उसका सिर फोड़ दिया और हाथ तोड़ दिया पिस्टल दिखाकर धमकाया और कहा आज के बाद यहां जेसीबी मत चलाना और जेसीबी को तोड़ दिया मुरली उर्फ राहुल कुमावत बाइक चुराकर ले गया और प्रार्थी के मोबाइल, पर्स और सोने की चेन छीन ली । ड्राइवर और किशन डीजल लेने गए थे उन्हें रास्ते में रोककर उनके साथ भी मारपीट की ओर उन दोनो के पर्स और मोबाइल भी लूट लिए साथ ही बाइक में रखे 20 हजार रु भी अपने साथ लेकर फरार हो गए । पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की तो मनीष जाट निवासी पिथास और 16 अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया शेष आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार हो गए जिनकी तलाश में डीएसटी और पुर थाना पुलिस को संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों के लिए तलाशी अभियान चलाया । एसपी ने 5-5 हजार का फरार आरोपियों पर ईनाम घोषित किया तो सभी 6 आरोपित पकड़े गए । टीम में पुर थाना कांस्टेबल घेवर राम, डीएसटी से असलम, घीसूलाल, ऋषिकेश और अमृतसिंह का विशेष योगदान रहा । टीम का निर्देशन एएसपी मुख्यालय पारस जैन ने किया । सहाड़ा एएसपी रोशनलाल और मांडल वृताधिकारी मेघा गोयल ने टीम का सुपरविजन किया ।


