ओम जैन
शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल|दशहरा शौर्य व शक्ति का पर्व है, इस दिन भगवान श्री राम ने रावण रूपी बुराई का अंत कर अधर्म पर धर्म की विजय प्राप्त की थी। यह पर्व हमें संदेश देता है कि बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों न हो अंत में जीत हमेंशा सत्य, न्याय और धर्म की ही होती है। हमें भी अपने अंदर की बुराई को त्यागकर सत्य, न्याय और धर्म के रास्ते पर चलने का प्रण लेना होगा। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या गुरूवार को राजस्थान क्षत्रिय राजपूत समाज, सूरत द्वारा आयोजित विजयादशमी महोत्सव के तहत सूरत के अमरोली, सायण रोड स्थित सुन्दरवन पार्टी प्लाॅट में बड़ी संख्या में उपस्थित प्रवासी राजस्थान राजपूत समाज के लोगो को संबोधित कर रहे थे।
उन्होने अपने सम्बोधन में प्रवासी राजस्थानी राजपूत समाज के लोगो की सराहना करते हुए कहा की उन्होने मेवाड़ व मारवाड़ क्षैत्र से गुजरात में आकर अपनी लगन, मेहनत व बेहतर कार्यशेली से अपना प्रभुत्व स्थापित किया व समाज का नाम रोशन किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत व राजस्थान युवा संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने विचार व्यक्त किये।
अतिथियो के स्वागत के पश्चात समाज की प्रतिभाओ का अतिथियो द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नव गठित कार्यकारिणी को भी शपथ दिलाई गई। नव गठित कार्यकारिणी में सुमेरसिंह शेखावत सीकर को अध्यक्ष, शैतानसिंह देवरिया व मंगलसिंह चम्पावत अमरवेली को उपाध्यक्ष, देवेन्द्र सिंह बाकोलिया को सचिव, महेन्द्र सिंह झालरिया को खेल मंत्री, पिंटुसिंह ताल को युवा शाखा अध्यक्ष, देवेन्द्र सिंह राजपुरा व केसरसिंह दाखा को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी, कालुसिंह केलजर, विक्रम सिंह भाटी उदलीवास, भंवरसिंह चुण्डावत खुमाण खेड़ा, प्रेमसिंह राठौड़ रेवाड़ा, मदनसिंह उदावत, भगवतसिंह चुण्डावत लसाणी, मंगलसिंह चम्पावत अमर हवेली, पूर्व सचिव शेतानसिंह चुण्डावत देवरिया, नरपतसिंह चुण्डावत माताजी का गांव, महेन्द्र सिंह सोलंकी मगरतलाब, भवानीसिंह चुण्डावत देवरिया, इन्दरसिंह चौहान ओबराखुर्द, उम्मेदसिंह चुण्डावत, भोजराजसिंह सोढ़ा, गिरधारी सिंह सोढ़ा खारीबा सोढ़ा, देवेन्द्र सिंह चुण्डावत काकोलिया, सतपालसिंह राठौड़ फुलिया, शैतानसिंह राठौड़ फुलिया, नाथुसिंह सोढ़ा खारिया सोढ़ा, नरपतसिंह सोलंकी वाड़ा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।


