मामराज मीणा
–
-जमवारामगढ पूर्व विधायक गोपाल मीणा आंधी प्रधान मानसी मीणा नरेश मीणा परिजन व आलाअधिकारियों से वार्ता करने के बाद बनी सहमति
स्मार्ट हलचल|आंधी थाना क्षैत्र की रायसर के कुशलपुरा गांव में वनकर्मीयो द्रारा प्रताड़ित करने पर आत्महत्या करने को लेकर तीन दिन से चल रहा धरना हुआ समाप्त हो गया।जमवारामगढ पूर्व विधायक गोपाल मीणा आंधी प्रधान मानसी मीणा नरेश मीणा परिजन व आलाअधिकारियों से वार्ता करने के बाद सहमति बनी।पीड़ित परिवार को 21 लाख रुपये की आर्धिक सहायता परिवार को 1200 रुपये प्रतिमाह पैशन और 1500 रुपये 18 वर्ष तक बालको को आर्धिक सहायता पहुंचने और संविदा पर एक व्यक्ति को नौकरी परिवार को डेयरी बुथ वनकर्मीयो पर हत्या का मुकदमा वनकर्मीयो को सस्पेंड धरना दे रहे लोगों पर मुकदमा दर्ज नही करने पर सहमति बनी।ग्रामीणों ने पूर्व विधायक गोपाल मीणा प्रधान मानसी मीणा नरेश मीणा इन्द्राज गुर्जर पूर्व विधायक आमेर विधायक प्रशांत शर्मा विधायक मनीष यादव अन्य आये हुए धरना स्थल पर सभी का आभार जताया हैं। जो पीड़ित परिवार के साथ घटना से लेकर धरना समाप्त होने तक परिवार के साथ कधे से कधा मिलाकर न्याय दिलाया उसको यहा की जनता नही भूला पायेगी।रायसर थाने के आस पास गांव पुलिस की बना छावनी सहमति बनने के बाद पुलिस की मोजूदगी मे शव का अन्तिम संस्कार पुलिस अधिकारीयों ने ली राहत की सांस ली।


