बानसूर।स्मार्ट हलचल|नारायणपुर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। थाना प्रभारी रोहिताश्व कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी एक ट्रेलर में बैठकर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ट्रेलर का पीछा किया और प्रागपुरा में उसे रुकवाकर वांछित आरोपी बैरिसाल निवासी मुरारीलाल कों गिरफ्तार किया हैं। बता दें कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े एक मामले में पिछले एक साल आठ महीने से फरार चल रहा था।


