बानसूर। स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती ग्राम ज्ञानपुरा में अज्ञात चोरों ने शहीद रामसिंह जाट के घर से परिवार की अनुपस्थिति में करीब डेढ़ लाख रुपए नकद औंर सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए।शहीद की पत्नी कमोद देवी 25 सितंबर को अपने बेटे से मिलने उदयपुर गई थीं। गुरुवार को घर लौटने पर उन्होंने मुख्य दरवाज़े का ताला टूटा पाया और घर का सारा सामान बिखरा हुआ पाया। चोर घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर मशीन भी अपने साथ ले गए, जिससे उनकी पहचान मुश्किल हो रही है। कमोद देवी ने बताया कि चोरों ने घर से करीब डेढ़ लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण चुराए हैं। घटना की सूचना तत्काल बास दयाल पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और चोरों की तलाश जारी हैं। इस घटना से गांव में चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है और अपराधियों को जल्द पकड़ने की अपील की हैं।


