एकादशी को होगा तुलसी विवाह
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/अजमेर|स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय सैन समाज एवं सैन भक्ति पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अचलानन्दाचार्य महाराज भी शुक्रवार को पुष्कर आयेंगे।सैन भक्ति पीठ के प्रवक्ता हरिप्रसाद पाराशर ने बताया कि स्वामी अचलानन्द महाराज जोधपुर से अपरान्ह संन्यास आश्रम के सामने स्थित भक्ति पीठ में आयेंगे ।तत्पश्चात् पूरी कार्तिक मास के पश्चात भी पुष्कर में ही रहेंगे । पाराशर के अनुसार महाराज द्वारा प्रतिदिन प्रातः व सांयकाल प्रवचनों के अलावा प्रातः एवं सायंकाल हवन, आरती होगी ।आश्रम में प्रतिवर्ष होने वाले कार्यक्रम कार्तिक एकादशी को तुलसी विवाह का कार्यक्रम व महाप्रसादी होगी । ब्रह्मचौदस को स्थानीय मंदिर, मठों, आश्रमों के अलावा बाहर से भी आने वाले संत महात्माओं के सान्निध्य में सैन भक्ति पीठ से शाही स्नान पवित्र पुष्कर सरोवर में किया जाएगा । जिसमें सभी धर्मों के श्रद्धालुगण भी हिस्सा लेंगे ।


