भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने सात दिन में समाधान नहीं तो चक्का जाम की चेतावनी दी
जितेन्द्र गौड़
लाखेरी – स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र के कोटा दौसा मेगा हाइवे की खस्ताहाल से लोगों में आक्रोश व्याप्त है। एक्सप्रेस वे के भारी तादाद में वाहनों के निकलने से क्षेत्र के लोग मौत और जिंदगी से लड़ रहे हैं, आए दिन हादसे हो रहे हैं। बड़े बड़े भारी वाहनों के तेज रफ्तार निकलने से लोगों में हमेशा डर बना रहता है। प्रशासन ने दोपहर इन्द्रगढ़ बायपास के कुछ गड्ढों में मिट्टी डलवाकर अस्थायी मरम्मत करवाई गई। इसी मुद्दे को लेकर भाजपा शहर मंडल इन्द्रगढ़ का प्रतिनिधि मंडल थानाधिकारी रामलाल मीणा से मिला और कोटा–लालसोट मेगा हाईवे पर बने जानलेवा गड्ढों की समस्या से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि मेगा हाईवे पर इस समय भारी ट्रैफिक दबाव है और जगह-जगह बड़े गड्ढे होने से हर संभव दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। प्रतिनिधि मंडल ने रीडकोर कंपनी व रोड प्रबंधन अधिकारियों की लापरवाही पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि यदि सात दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो भाजपा कार्यकर्ता मेगा हाईवे पर चक्का जाम कर आंदोलन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी।
थानाधिकारी मीणा ने तत्परता दिखाते हुए रीडकोर कंपनी के अधिकारी राहुल पाटिल से फोन पर बात की। पाटिल ने आश्वासन दिया कि आगामी दो दिनों में पेचवर्क शुरू कर सड़कों को ठीक कर दिया जाएगा। भाजपा प्रतिनिधि मंडल में शहर मंडल अध्यक्ष गिरिराज जैन, मंडल प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश सेन, मंडल महामंत्री अनिल सैनी, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष लोकेश बंसल, बूथ अध्यक्ष कपिल हाड़ा, भाजपा नेता गणेश गौतम, नीरज शर्मा, प्रदीप मित्तल, ललित जैन आदि शामिल रहे।
बारिश और एक्सप्रेस वे ट्रैफिक के कारण मेगा हाईवे पर कई गड्ढे हो गए हैं। अब मौसम सुधरने के साथ दो दिनों में पेचवर्क करवा कर सड़क को सुगम बनाया जाएगा।
राहुल पाटिल, रीडकोर रोड प्रबंधन अधिकारी


