नए सदस्यों का किया स्वागत, वुमेन बिजनेस नेटवर्किंग एवं सदस्यता विस्तार पर हुई चर्चा
(पंकज पोरवाल)
भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|जीतो भीलवाड़ा लेडिज विंग द्वारा दिवाली स्नेह मिलन ‘स्पार्कल फिएस्टा’ का भव्य आयोजन सुखाड़िया नगर स्थित चौधरी डांगी जीतो हाउस में किया गया। नवकार महामंत्र के साथ प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में 150 से अधिक सदस्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। लेडिज़ विंग की चेयरपर्सन नीता बाबेल ने सभी का स्वागत करते हुए विंग द्वारा अब तक आयोजित विविध गतिविधियों की जानकारी दी। वहीं चीफ सेक्रेटरी अर्चना पाटोदी ने सदस्य संख्या बढ़ाने और महिलाओं के बिजनेस नेटवर्क को सशक्त बनाने हेतु किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला तथा आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी का आभार जताया। इस अवसर पर लेडिज विंग के नए सदस्यों का स्वागत भी किया गया। जीतो भीलवाड़ा चैप्टर के निशांत जैन ने बी2बी और वुमेन बिजनेस नेटवर्क से जुड़ी जीतो की योजनाओं की जानकारी देते हुए सदस्यों से इनसे अधिकाधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन विक्रांत करते हुए बताया कि मनोरंजन से भरपूर इस मिलन समारोह में सदस्याओं ने अंताक्षरी, डांस, गायन, रैंप वॉक और अन्य खेलों में भाग लेकर खूब आनंद लिया। सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली विजेताओं को सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका संतोषदेवी सिंघवी और मंजू पोखरना ने निभाई। वनिता बाबेल और श्वेता हिरण ने बताया कि समारोह का विशेष आकर्षण बोर्ड सदस्यों का समूह नृत्य रहा, जिसने सभी का दिल जीत लिया। वहीं अमिता बाबेल, नीता बाबेल, मोनिका रांका, लाड़जी मेहता, सोनल मेहता, सोनिका सिंघवी और ज़िम्मी जैन की बॉलीवुड थीम प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर जीतो भीलवाड़ा चेप्टर चेयरमैन मीठालाल सिंघवी, मुख्य सचिव मनीषकुमार जैन, त्रिलोकचंद छाबड़ा, निश्चल जैन और निशांत जैन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वाइस चेयरपर्सन जयवंती अजमेरा, नीतू चोरड़िया, नीलू पोखरना, विमला देवी जैन, रजनी सिंघवी, रजनी डोसी, रश्मि लोढ़ा, श्वेता पोखरना, दीपा सिसोदिया, मंजू बापना, निर्मला डोसी, पूजा गलुंडिया, बनिता जैन, सीमा डागा, अनुभा लोढ़ा, पायल गोधा, शीतल पाटोदी, मधु बिरानी, सीमा पटौदी, इंदु राय सोनी, श्वेता बांठिया, जूली सुरिया, अनिता डांगी, कांता सांखला, प्रीति जैन, मेघा जैन, सुशीला छाजेड़, निधि सांड, नीतू डागा और अकांक्षा चौधरी सहित बड़ी संख्या में सदस्याएँ मौजूद रहीं। कार्यक्रम के समापन पर सभी सदस्याओं ने दीपोत्सव की शुभकामनाएँ देते हुए एक-दूसरे को स्नेहिल बधाइयाँ दीं और मिलकर ‘स्पार्कल फिएस्टा’ को यादगार बना दिया।


