(रमेश चंद्र डाड)
आकोला|स्मार्ट हलचल|चंपालाल पिता नंदराम जाट एवं रतनलाल दिनेश कुमार जाट निवासी गणेशपुरा तहसील बनेड़ा जिला भीलवाड़ा ने पूर्व विधायक प्रदीप कुमार सिंह की मौजूदगी में सिंगोली श्याम चारभुजा जी के सोने का मुकुट एवं तिलक भेट किया वजन 94 ग्राम 280 मिलीग्राम का भेट किया जिसकी कीमत मजदूरी सहित 11,54,916 रूपए है ।


