बानसूर। स्मार्ट हलचल|राजस्थान राज्य प्रदुषण नियंत्रण मण्ड़ल क्षेत्रीय कार्यालय कोटपूतली-बहरोड व नगरपालिका बानसूर की टीम ने सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए सोमवार कों गोदाम एवं दुकानों में पोलिथिन रखने, प्रयोग करने व बेचने के खिलाफ पोलिथिन जब्ती अभियान के लिए टीम बनाई गई। अधिशासी अधिकारी विशाल यादव ने बताया कि वैज्ञानिक अधिकारी, चेतय आर्य, नरेन्द्र यादव, महेन्द्र गुर्जर सहित अन्य पालिका कार्मिको द्वारा पोलिथिन जब्ती अभियान चलाकर 22 किलोग्राम पोलिथिन जब्त करने की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही रेहडी, दुकानदारो को भविष्य में पोलिथिन का प्रयोग नही करने व कपड़े से बने थैले का प्रयोग करने की चेतावनी दी गई


