Homeभीलवाड़ालाडपुरा में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, खेतों में पानी भरने से...

लाडपुरा में झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, खेतों में पानी भरने से किसानों की बढ़ी चिंता

फसलों के सड़ने और सड़कों पर कीचड़ से ग्रामीण परेशान

शिवलाल जांगिड़
लाडपुरा, स्मार्ट हलचल। लगातार बदलते मौसम ने किसानों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। सोमवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और शाम करीब साढ़े चार बजे के बाद झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। रिमझिम और तेज बारिश के बीच पूरे क्षेत्र में ठंडक बढ़ गई, वहीं खेतों में खड़ी और कटी फसलें पानी में डूबने लगीं। इससे पहले से अतिवृष्टि की मार झेल रहे किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें गहरा गई हैं।

गांवों में खरीफ की फसलों की कटाई का काम जारी था, लेकिन बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में पड़ी मक्का और मूंगफली की फसल भीगकर सड़ने लगी है। किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर खरीदे गए बीज, खाद और मजदूरी पर किया गया खर्च अब बर्बाद होता नजर आ रहा है। पशुओं के चारे और कुट्टी के भीग जाने से पशुपालन पर भी असर पड़ा है।

लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलों के साथ-साथ किसानों की उम्मीदें भी डूबती दिख रही हैं। कई किसानों ने बताया कि अब उनके पास रबी सीजन की बुवाई के लिए न बीज हैं और न ही खाद या आर्थिक साधन।

वहीं, कस्बे और आसपास की सड़कों की स्थिति भी बदहाल हो गई है। मुख्य मार्गों पर जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ जमा होने से आमजन का आना-जाना मुश्किल हो गया है। दोपहिया वाहन चालक फिसलने के डर से परेशान हैं और कई बार हादसे भी हो चुके हैं। भारी वाहनों की आवाजाही से सड़कों की हालत और खराब हो रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़कों की तत्काल मरम्मत करवाने की मांग की है ताकि आवागमन सुचारू हो सके।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES