मामराज मीणा
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल|उपखंड क्षेत्र के कोलाहेड़ा में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक डॉक्टर की हैवानियत सामने आई है। एक महिला मरीज ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की और अश्लील हरकत की। पीड़िता ने बताया कि 30 अक्टूबर को वह अपनी सासु मां के साथ उपचार के लिए पीएचसी कोलाहेड़ा पहुंची थी, जहां डॉक्टर ने उसे जांच के बहाने अंदर कमरे में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत की।इस घटना के बाद से डॉक्टर तीन दिन से अस्पताल नहीं आया था, लेकिन सोमवार को जब वह ड्यूटी पर पहुंचा तो ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ अस्पताल परिसर में एकत्र हो गई और चिकित्सक के खिलाफ नारेबाजी की।ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर बानसूर बीसीएमओ दीपेन्द्र सिंह शेखावत और थाना प्रभारी रोहिताश कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने डॉक्टर को भीड़ से सुरक्षित निकालकर थाने पहुंचाया।इस दौरान बीसीएमओ दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आने के बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है। निर्देशानुसार डॉ.राजकुमार को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर कोटपुतली सीएमएचओ कार्यालय में लगाया गया है।इस दौरान थानाधिकारी ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नही हुआ।


