Homeराजस्थानकोटा-बूंदीविकास नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासियों ने कालोंनी में नियमित व...

विकास नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के निवासियों ने कालोंनी में नियमित व समय पर जलापूर्ति नहीं होने पर जिला कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन

बूंदी- स्मार्ट हलचल|विकास नगर हाउसिंग बोर्ड कोलोनी मे नियमित एंव समय पर जलापूर्ति नही होने के विरोध में मंगलवार को विकास नगर वासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा । ज्ञापन में लिखा है कि विकास नगर हाउसिंग बोर्ड शहर कि सबसे पुरानी आवासन मण्डल कि कोलोनी है कोलोनी में तीन पानी टंकिया एंव जलदाय विभाग का पम्प हाउस बना हुआ है । कोलोनी में शत प्रतिशत वैध जल कनेक्शन जारी हो रहे है।
पिछले 01 वर्ष से कोलोनी में कभी भी नियमित जलापूर्ति नहीं हुई हर तीसरे व चौथे दिन जल आपूर्ति बाधित हो जाती है , जिसकी जानकारी विभाग के सहायक अभियन्ता नवीन नागर एंव सिद्धार्थ जिन्दल को तत्काल दी जाती है तथा इनसे व्यवस्था में सुधार करने का अनुरोध किया जाता रहा है, उनका हमेश जवाब यही रहता है कि आगे से पानी नही मिलने के कारण जल आपूर्ति बार बार बाधित होती है।
मोहल्ले वासियों का कहना है कि पूर्व मे कोलोनी में प्रातः 7 बजे जल आपूर्ति होती थी जबकी पिछले 01 वर्ष से जलआपूर्ति का समय निर्धारित नही है और बिना किसी सूचना के कभी भी जलआपूर्ति बाधित होती चली आ रही है । इस कोलोनी मे अधिकांश सरकारी कर्मचारी एंव व्यापारी निवास करते है , जिनको समय पर अपने अपने कार्यों के लिए जाना होता है किन्तु नियमित एंव समय पर जल आपूर्ति नहीं होने के कारण सब के कार्य प्रभावित होते है।
अभी हाल ही मै जलदाय विभाग द्वारा कोलोनी मे एक पानी कि टंकी का निर्माण करवाया गया है जिसकी लाईनो मे लिकेज होने के कारण नियमित रूप से सैकडो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है जबकी लोग पानी को तरस रहे है। इसकी सूचना भी कई बार विभाग को विडियो व फोटो के माध्यम से दी जा चुकी है। पुरानी पानी कि टंकी को भरने के लिए वाल्व कि व्यवस्था करनी चाहिए थी। उसके बदले पुरानी पानी कि टंकी का कनेक्शन ही काट दिया जिससे भी कोलोनी में पानी कि सप्लाई कि समस्या उत्पन्न हुई है। मोहल्ले वासु का कहना है कि समस्याओ का शीघ्र ही निराकरण किया जाए । अन्यथा मजबूरन कोलोनीवासियो को उग्र आन्दोलन करना पडेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जन स्वास्थ्स अभियांत्रिकी विभाग की होगी। ज्ञापन देने वालों में शैलेश सोनी शाकिर हुसैन मोडू लाल वर्मा राजेंद्र लखोटिया पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित निंबार्क पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नीरज पुरोहित अभिषेक जैन हिमांशु जैन गिरीश जैन प्रसून बाहेती मुस्ताक अहमद रिंकू नामधराणी सहित मोहल्ले वासी मौजूद रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES