बूंदी- स्मार्ट हलचल|भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे जनजातीय गौरव वर्ष के तहत मंगलवार को “भगवान बिरसा मुंडा-आदिवासी चेतना के अग्रदूत” विषय पर निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय महाविद्यालय बून्दी, राजकीय कन्या महाविद्यालय बून्दी तथा राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा में किया गया।
इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों में भगवान बिरसा मुंडा के अदम्य साहस, स्वाभिमान और राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करना हैं। राजकीय महाविद्यालय बून्दी में कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अनीता यादव द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भगवान बिरसा मुंडा न केवल आदिवासी समाज के नायक थे, बल्कि उन्होंने पूरे भारत को स्वतंत्रता और आत्मसम्मान का संदेश दिया।
प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, उनके संघर्ष, जल-जंगल-जमीन की रक्षा हेतु किए गए आंदोलन तथा आदिवासी अस्मिता के पुनर्जागरण पर अपने विचार निबंध, भाषण व पोस्टर के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। राजकीय महाविद्यालय बून्दी में निबंध प्रतियोगिता मे प्रथम हर्षिता प्रजापत, द्वितीय शिवानी गोचर तथा तृतीय राधिका सैनी रही। इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में प्रथम धनपाल बैरवा, द्वितीय सचिन मालव तथा तृतीय प्रेम लाल वर्मा व पोस्टर प्रतियोगता में प्रथम अर्पणा सेन, द्वितीय अलवीरा अंसारी तथा तृतीय शालु नकवाल रहे। प्रतियोगिताओं के अंत में विजेताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। राजकीय कन्या महाविद्यालय बून्दी में निबंध प्रतियोगिता में बीए की पारुल सैनी और डिंपल प्रजापत ने प्रथम स्थान बीएससी की महिमा कुमावत ने द्वितीय स्थान और बीएससी की माधवी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनजातीय गौरव दिवस पर हुई निबंध प्रतियोगिता में बीए की तिलका मीणा ने प्रथम स्थान बीए की तानिया गौतम ने द्वितीय स्थान और बीए की नेहा शर्मा और दिव्यांशी खंगार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में बीए की रसम नाखानी प्रथम बीए की किरण राठौड़ द्वितीय और बीए की वंदना कुमारी गुर्जर तृतीय स्थान पर रही। भाषण प्रतियोगिता में बीएससी की माधवी वर्मा प्रथम बीए की पूजा धाकड़ द्वितीय और बीए की नेहा शर्मा तृतीय स्थान पर रही। राजकीय महाविद्यालय तालेड़ा में भाषण प्रतियोगिता में दीक्षा सोनी प्रथम तथा तनुजा द्वितीय व हर्षिता जांगिड तृतीय स्थान पर रही। निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताऐं भी आयोजित की गयी। राजकीय महाविद्यालय लाखेरी व हिंडोली में भी प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी।


