प्रदेश मीडिया प्रभारी अजीम खान चिनायटा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को दी मुबारकबाद
हिंडौन/ स्मार्ट हलचल|मुस्लिम महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेशमा सोलंकी,राष्ट्रीय संरक्षक सिकंदर पठान, राष्ट्रीय प्रभारी अमजद पठान के निर्देश एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष इकबाल खान भाटी की विशेष अनुशंसा पर करौली जिला अध्यक्ष इस्लाम खान ने करौली जिला कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें कुतकपुर निवासी आशिक को जिला उपाध्यक्ष, फखरुद्दीन को जिला महासचिव,हनीस कुतकपुर को जिला मीडिया प्रभारी, बख्तियार को जिला सचिव, अमजद उस्मानी को टोडाभीम ब्लॉक अध्यक्ष व नसीब मंडावरा को हिंडौन ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है।
नियुक्ति आदेश जारी होते ही करौली जिले में खुशी की लहर दौड़ गई, मुस्लिम समाज के लोगों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इस संगठन को नई ऊर्जा और दिशा देने वाला कदम बताया।
संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेशमा सोलंकी ने बताया कि मुस्लिम महासभा का प्रमुख उद्देश्य तालीम तंजीम और तिजारत यानी शिक्षा संगठन और व्यापार के माध्यम से समाज को मुख्य धारा से जोड़ना है।
वहीं राष्ट्रीय प्रभारी अमजद पठान ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मुस्लिम महासभा समाज के उत्थान की दिशा में काम कर रही है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल खान भाटी ने कहा कि आप सभी जुझारू और ईमानदार कार्यकर्ता संगठन की रीड है। हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में करौली जिला में संगठन और अधिक मजबूत होगा।


