भीलवाड़ा । सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा आपुर्ति कर्ता आरोपी को गिरफ्तार किया । पुलिस के अनुसार इस मामले।में आरोपी श्यामलाल माली पर जिला पुलिस अधीक्षक ने 5,000रू का ईनाम घोषित किया था साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी जप्त किया है। एसपी धर्मेन्द्र सिंह के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पारसमल जैन अति.पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा के निर्देशन में व माधव उपाध्याय सहायक पुलिस अधीक्षक आई.पी.एस वृताधिकारी वृत सदर के निकटतम सुपरविजन में कैलाश कुमार थानाधिकारी थाना सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। दिनांक 12.09.2025 को थाना सुभाषनगर सर्कल में गश्त के दौरान शिवराज गुर्जर पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना सुभाषनगर मय जाप्ता के गुलाब बाग पैट्रोल पम्प के सामने सर्विस रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति रजिस्ट्रार ऑफिस की तरफ से आता हुआ जिसके कंधे पर एक सफेद प्लास्टिक कट्टा लटकाया हुआ था को रोका एवं नाम पता पुछा तो अपना नाम शिवराज पुत्र गोदु बैरवा उम्र 23साल निवासी ठाकुर गली, कोठार मौहल्ला शाहपुरा भीलवाडा होना बताया, मौके पर कट्टे की तलाषी ली गई तो कटटे मे कुल 12 किलो 410 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया। मौके पर षिवराज बैरवा को गिरफ्तार किया गया। घटनाक्रम पर प्रकरण सं 335/2025 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट दर्ज हुआ एवं अनुसंधान थानाधिकारी थाना सदर भीलवाडा द्वारा प्रारम्भ किया गया। प्रकरण मे उक्त मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाला संदिग्ध श्यामलाल पुत्र लेहरू माली निवासी बागोर थाना बागोर भीलवाडा की तलाष प्रारम्भ की गई। जिस पर श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा 5,000 रू का ईनाम घोषित किया गया। जिसकी मुखबीर मामूर किये जाकर तकनीकी सहायता से तलाश की गई। दौराने तलाश दिनांक 03.11.2025 को अपराधी श्यामलाल माली को गिरफ्तार किया गया एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जप्त किया गया।


