इंजीनियर रवि मीणा
कोटा :स्मार्ट हलचल|हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था के द्वारा के के बिरला मेमोरियल सोसाइटी के सहयोग से संचालित आरोग्य प्रोजेक्ट एवं ग्राम पंचायत गड़ेपान के सहयोग से मौसमी बीमारियों के प्रति समुदाय को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने तथा ग्राम स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने के उद्देश्य से आज दिनांक 7 नवंबर को गड़ेपान ग्राम पंचायत परिसर में विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ ग्राम पंचायत प्रशासक रेखा गोचर ने किया। शिविर में सीएफसीएल से विकास पी भोले, विनोद तिवारी एवं के. के. बी. एम. एस. से एम एस राठौर, देवेंद्र सिंह राघव एवं गड़ेपान ग्राम से शांतिलाल मीणा, रामेश्वर मीणा, सुरेश मीणा, हनुमान गोचर, दिनेश मीणा, पूर्व सरपंच धोली मीणा आदि ने भाग लिया! शिविर मे सी एफ सी एल के सी एस आर हेड विकाश भोले ने बताया कि कंपनी अपने आस पास के ग्रामीणों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक है इसीलिए कंपनी ने गड़ेपान, बमोरी एवं सिमलिया के स्वास्थ्य केंद्रों पर अनेक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई हुई है और कंपनी के माध्यम से गढ़ेपान व सिमलिया के स्वास्थ्य केंद्रों पर समय समय पर चर्म, स्त्री ,शिशु व नाक कान गला रोग विशेषज्ञ की सेवाएं दी जाती रहती है!गड़ेपान गांव में आयोजित शिविर मे सामान्य रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ , टीबी , एच आई वी, एड्स परामर्श के डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर मे बी.पी. शुगर की जाँच भी नि:शुल्क की गई साथ ही नि:शुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर में सबसे ज्यादा ग्रामीणों ने नि:शुल्क नेत्र जांच का लाभ लिया। इसी के साथ जांच के बाद जरूरतमंद ग्रामीणों को नि:शुल्क चश्मे भी वितरण किए जाएंगे। आरोग्य प्रोजेक्ट के परियोजना अधिकारी योगेश कुमार यादव ने बताया की आयोग्य प्रोजेक्ट के माध्यम से समय- समय पर ऐसे मेगा स्वास्थ्य शिविर संस्था के माध्यम से आयोजित करवाए जाते रहते है जिससे की ग्रामीणों को समय पर स्वास्थ्य लाभ मिल सके। इस शिविर में 1269 ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई । शिविर में आरोग्य प्रोजेक्ट के सभी स्टाफ ने अपनी सेवाएं दी।


