(बजरंग आचार्य)
सादुलपुर,स्मार्ट हलचल|पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ और सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त राजगढ़ के निकट पर्यवेक्षण में, राज्य सरकार द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए चलाए गए 15 दिवसीय (दिनांक 04.11.2025 से 18.11.2025 तक) सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस थाना हमीरवास द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई।
थाना हमीरवास पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम (एम.वी. एक्ट) के तहत कार्यवाही करते हुए कुल 09 वाहन जप्त किए, जिनमें 04 चार-पहिया और 05 दो-पहिया वाहन शामिल हैं।
सभी वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए संबंधित न्यायालय में इस्तगासा (अभियोग पत्र) पेश किए गए हैं।
शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस जप्त कर निलंबन के लिए जिला परिवहन अधिकारी, चूरू को भिजवाए गए हैं।
अभियान टीम सदस्य:
राय सिह (पुलिस निरीक्षक/थानाधिकारी), महेन्द्र सिह (सउनि), संतोष (महिला हैडकांनि), सवित कुमार (हैडकांनि), रामनारायण (हैडकांनि) और थाना स्टाफ। कांस्टेबल दयाराम की कार्यवाही में विशेष भूमिका रही।


