Sub Divisional Officer
समारोह में तहसीलदार धर्मेन्द्र स्वामी , माइनिंग इंजीनियर प्रकाश माली, थाना प्रभारी उगामा राम, बिजोलियाँ सरपंच पूजा चंद्रवाल, डॉक्टर दुर्गा शंकर महेर, समाज सेवी शक्ति नारायण शर्मा,विधायक प्रतिनिधि गोपाल खंडेलवाल सहित लोगो की मुख्य अतिथि के रूप उपस्थिति रहें।
संचालन कन्हैया लाल शर्मा ने किया।
इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को गुलदस्ते,माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
उपखण्ड अधिकारी महोदया ने तीन साल का कार्यकाल किया।
तिलस्वां मंदिर के मुख्य पुजारी गिरधर पाराशर, पार्श्वनाथ मंदिर के नरेंद्र जैन ने गुलदस्ता व तस्वीर भेंट की।
इस मौके पर बिजोलियाँ क्षेत्र के लोग व उपखंड कार्यालय कर्मचारी,तहसील कार्यालय कर्मचारी पटवारहल्का के पटवारी मौजूद रहें।