भीलवाड़ा । कमलेश कंवर राठौड़ ने बताया कि बापूनगर स्थिति शिव मंदिर में स्थानीय महिलाओं द्वारा धूमधाम से फ़ाग उत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें महिलाओं ने भिन्न भिन्न रूप धारण कर चंग की धुन पर आकर्षण नृत्य करते हुऐ गुलाब की पंखुड़ियों से फ़ाग मनाया । उत्सव का आयोजन दीपिका दाधिच , मंजू कंवर, दीपिका सोनी,प्रियंका सोनी,सुनीता व्यास, रेखा के नेतृत्व में किया गया ।