श्री गंगेश्वर दुखड़ा दूर करें, आज म्हारा भोरा अंबली भांग घनी पीदी हों… भजन संध्या में झूमे मैलार्थी
श्री गंगेश्वर मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बन्शीलाल धाकड़
स्मार्ट हलचल/प्रतापगढ़ ..छोटीसादड़ी बंबोरी। श्री गंगेश्वर महादेव बंबोरी रघुनाथपुरा मेले के पहले दिन रात्रि कालीन कार्यक्रम में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें गायक कलाकार भेरू बारेगमा ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर में मेलार्थीयों का मन मोह लिया।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई, इसके पश्चात एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए गए, जिसमें श्री गंगेश्वर महादेव के भजनों पर मेलार्थी झूम उठे। श्री गंगेश्वर दुखड़ा दूर करें…. आज मारा भोला अंबली ने भांग गणी पिदी रे तथा गायक कलाकार मदन वैष्णव व बबलू राजस्थानी ने बेहतरीन भजन प्रस्तुत किये एवं दिनेश सपेरा ने जिंदा सापो के साथ नृत्य कर मेलार्थियो मे रोमांच भर दिया।डांसर सुमन और नीलू मारवाड़ी ने एक से बढ़कर एक भजनों पर बेहतरीन प्रस्तुति दी व मशहूर कॉमेडियन कमल ठाला ने दर्शकों को हसा हसा कर लोटपोट किया।
इससे पूर्व रात्रीकालीन भजन संध्या का गंगेश्वर महादेव के दीप पप्रज्वल कर व भजन संध्या के कलाकारों का ऊपरना पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान कमेटी के संरक्षक राव लव कुमार,अध्यक्ष जगदीश चंद्र भराडिया,रमेश गोपावत,गणपत माली, बगदीराम जनवा,ऊकार गमोंर,किशन जनवा,सुरेश बोहरा,पुष्कर धाकड़,गोपाल चतरावत मोजूद रहे।मंच संचालन किशन जनवा ने किया।