बलवन्त जैन
बिजौलियां,स्मार्ट हलचल- कस्बे के पूर्व सरपंच स्वर्गीय दलपत सिंह राव की आठवीं पुण्यतिथि पर मंदाकिनी स्थित नृसिंह द्वारा में मंदसौर मध्यप्रदेश भाजपा राज्य सभा सांसद बंशीलाल गुर्जर के ज्येष्ठ पुत्र हितेश गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। आयोजन में स्वर्गीय राव की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित कर पुष्प और माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा ग्रुप के निखिल गौड़, गोपाल पटवा, हर्ष गौड़ और रवि सेन ने धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में आयोजक गोपाल सिंह राव ने कन्या पूजन संपन्न किया।इस अवसर पर संत मालमराम दास सीआर हितेंद्र राजौरा, पूर्व सरपंच घासीलाल कोली, घनश्याम सोनी, पंकज विजय, कमलाशंकर धाभाई, शंभूसिंह शक्तावत, विजयवर्गीय समाज अध्यक्ष प्रमेन्द्र विजयवर्गीय, बाबूलाल नायक, साधु सीताराम दास स्मारक समिति अध्यक्ष उमाशंकर वैष्णव, प्रताप सिंह सांखला, शैलेश चित्तौड़ा, मुकेश प्रजापति सहित कई लोग उपस्थित रहे।