जे पी शर्मा
बनेड़ा – उपखण्ड सर्किल के कंकोलिया ग्राम पंचायत के कुंवार गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से खेतों की बाड़ जल गई वहीं ग्रामीणों की सजगता से खेतों में कटाई के बाद रखी फसल बाल बाल बच गई । पुर्व उप सरपंच मोहन जाट ने बताया कि कुंवार गांव में मंगलवार सायं अज्ञात कारणों कारणों से लगी आग के कारण लादु तथा अर्जुन गुर्जर के खेतों की बाड़ जलने के साथ ही खेतों में पड़ी लकड़ियां जलने के साथ ही एक खेत में कटाई के बाद रखी चने की फसल ग्रामीणो की सजगता के चलते फसल बच गई साथ ही कुछ बाडे तथा अन्य लोगों के खेतों की बाड भी जल गई आग की सुचना पर ए एस आई मदनलाल वैष्णव मौके पर पहुंचे तथा शाहपुरा तथा भीलवाड़ा से एक एक दमकल को बुलाकर के आग पर काबू पाया जा सका है ।