Homeभीलवाड़ापुर के बड़े तालाब में मरी हुई मछलियों की मौत के बाद...

पुर के बड़े तालाब में मरी हुई मछलियों की मौत के बाद घटना स्थल पर पहुंचे मत्स्य विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारी

भीलवाड़ा । उपनगर पुर स्थित राज सरोवर बड़े तालाब में पिछले दो दिनों से हजारों मछलियों के मरने का वीडियो सामने आने पर राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा मौके पर तस्दीक कर हजारों मछलीयो की मौत से पर्यावरण प्रदूषित होने से रोकने,तालाब की सफाई करने एवं तालाब में स्वच्छ पानी भरे जाने की मांग को लेकर नगर परिषद सभापति, जिला कलेक्टर महोदय को सूचित कर एवं मीडिया द्वारा आवाज उठाई गई जिस पर जिला कलेक्टर के आदेश के बाद नगर परिषद अधिकारी एवं मत्स्य विभाग के अधिकारीयों ने मौके पर पहुंचकर मछलियों की मौत का जायजा लिया। नगर परिषद के अधिकारी ज्ञानमल खोखर ने सफाई कर्मचारियों को लगाकर मृत मछलियों को बैगो में भर कर जेसीबी द्वारा खड्डो में दबाई गई। मौके पर पहुंचे मत्स्य विभाग के अधिकारी संपत लुहार ने बताया कि मछलियां दूषित पानी के कारण मरी हैं तथा शेष रही मछलियां को भी अगर स्वच्छ पानी में नहीं छोड़ा गया तो मर जाएगी जिस पर जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य ने नगर परिषद के अधिकारियों से बात कर पानी के टैंकर मंगवा कर अन्य खाली खड्डे में डालकर शेष रही जीवित मछलियों को उसमें छोड़े जाने की मांग की तथा मौके पर राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार निवारण संगठन के प्रदेश सचिव प्रेम शंकर आचार्य, जिला संरक्षक सत्यनारायण व्यास, श्रवण कुमार सेन जिला मीडिया प्रभारी भेरूलाल माली भी मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को घटना की जानकारी देकर तालाब में आ रहे नालियों के गंदे पानी को रोकने हेतु उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। मत्स्य विभाग के अधिकारी ने पानी का सैंपल लिया जिसकी जांच करवा कर जिलाधीश को सौंपी जाएगी।

आचार्य ने प्रशासन एवं नगर परिषद सभापति से मांग की है कि जिंदल से हुए अनुबंध के अनुसार तालाब को जल्द ही स्वच्छ पानी से भरवाया जावे एवं इसके सौंदर्य करण हेतु आवश्यक कदम उठाए जावे नहीं तो उनके संगठन द्वारा ग्राम वासियों के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण एवं पुर के लोगों के हितार्थ आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूर्व में सूचना जिलाधीश को लिखित में दी जाएगी।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES