रोहित सोनी
आसींद । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा षठम पोषण पखवाड़ा पंचायत समिति सभागार में उपखंड अधिकारी उमेद सिंह राजावत के अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर मां सरस्वती की तस्वीर के सामने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। चैन सोनवाल ने सुपोषण दिवस, अन्नप्राशन, गोद भराई, गर्भवती महिलाओं के स्वस्थ रहने खाने-पीने एवं जन स्वास्थ्य संदेश की विस्तृत जानकारी दी। 6 माह के बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया इसके साथ ही पोषण व्यंजन प्रदर्शनी का अवलोकन उपखंड अधिकारी राजावत ने किया जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता रंगोली एवं कुर्सी रेस साहित्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।