Homeराजस्थानकोटा-बूंदीविदेशी पर्यटकों ने लोक कलाकारों के साथ किया नृत्य

विदेशी पर्यटकों ने लोक कलाकारों के साथ किया नृत्य

विदेशी पर्यटकों ने लोक कलाकारों के साथ किया नृत्य
राजस्थान दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रम
बूंदी ।स्मार्ट हलचल/राजस्थान स्थापना दिवस के 75 वे अवसर पर शनिवार को पर्यटन विभाग की ओर से सतरंगी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए । कार्यक्रमो की शुरुआत चौरासी खम्भो की छतरी पर लोकगायक जगदीश अनुरागी व कलाकारों ने पार्टी ने म्हारी सभा में रंग बरसाओ आओजी गजानन आओ से की । इसके पश्चात हरिशंकर नागर व कलाकारों ने कच्छी घोड़ी नृत्य से समा बांध दिया । जगदीश अनुरागी ने लडली लुमझुम , आलीजा म्हारो बोर बन्ध नखरालो जैसे राजस्थानी गीतों से लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया । सुखमहल में बाड़मेर से आये रजनीकांत शर्मा ने आओ जी पधारो म्हारे देस …धरती धोरा री …म्हारी घुमर छ नखराली व चरी आदि लोक गीतो पर लोक कलाकारों ने नृत्य किया। बाड़मेर की सुशीला देवी व कलाकारों ने काल्यो कूद पड्यो मेला में कालबेलिया नृत्य किया । इस दौरान पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी , पुरात्तव वरिष्ठ सहायक जगदीश वर्मा व ओमप्रकाश शर्मा कुक्की ने स्कूल के छात्रों से राजस्थान के इतिहास से सम्बंधित प्रश्न पूछे विजेता छात्रों को मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गाशंकर मीना व प्रशिक्षु आईएएस मोहित ने पुरस्कार दिए।
रानी जी की बावड़ी में रूप सिंह छबड़ा व कलाकारों ने होलिया में उड़े रे गुलाल पर चकरी नृत्य व बाबूलाल सोनी करवर ने राजस्थानी लोक गीतों पर कच्छी घोड़ी नृत्य किया कलाकारों के साथ फ्रांस के पर्यटकों ने भी नृत्य किये । गिरिराज व कलाकारों ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान जागरूकता के लिए भाया वोट देबा चाला चुनाव आग्यो जैसे लोकगीतों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया । उपस्थित आमजन को मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप प्रभारी कौशल जैन मतदान करने व दिलाने की शपथ दिलाई गई एव लोगों ने सेल्फी भी ली । सुखदेव सैनी ने मशक वादन से लोगो को मन्त्र मुग्ध कर दिया। बाबू लाल राणा ने राजस्थानी गीतों पर शहनाई बजाकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में लोगों की भागीदारी पर पर्यटन अधिकारी प्रेमशंकर सैनी ने धन्यवाद दिया । राजस्थान दिवस पर पुरातत्व विभाग के अधीन स्मारक रानीजी की बावड़ी , सुखमहल , संग्रहालय व चौरासी खम्भो की छतरी पर आमजन के लिए प्रवेश निशुल्क रहा विदेशी पर्यटकों सहित स्थानीय लोगो ने बड़ी संख्या ने स्मारकों का अवलोकन किया ।

ratan tata died at the age of 86 in mumbai
ratan tata died at the age of 86 in mumbai
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
ratan-tata-death-news
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
Smart Halchal NewsPaper logo logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES