Homeभीलवाड़ायासीन मोहम्मद को जयपुर में समरसता अवार्ड से नवाजा

यासीन मोहम्मद को जयपुर में समरसता अवार्ड से नवाजा

जे पी शर्मा

बनेड़ा – राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी जयपुर में आयोजित हुए G-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन के दौरान अध्यापक यासीन मोहम्मद छीपा को समरसता अवार्ड से सम्मानित किया गया । भारत की प्रतिष्ठा, शक्ति, पंचशील सिद्धान्त को वैश्विक स्तर पर नैतिक समर्थन पर महामहिम प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल न्यायमूर्ति परमानन्द झा, के कर कमलो द्वारा सामाजिक, सांस्कृतिक संस्कारित क्षैत्र में क्षैत्रिय सामाजिक कार्यकर्त्ता यासीन मोहम्मद छीपा, (अध्यापक व संभाग सहसयोजक अजमेर प्रांत, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच राजस्थान, )कोक अंतरराष्ट्रीय समता समरसता मंच इंडो नेपाल के सानिध्य मे रतन बाग पैलेस जयपुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में यासीन मोहम्मद छीपा को नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति न्याय मूर्ति परमानंद झा ने राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड से समान्नित किया इस अवसर पर महावीर प्रसाद टोहरी ने मैडल व कालू राम सोनल ने साफा व शॉल उपराष्ट्रपति ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

G-22 समरसता सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का भव्य आयोजन स्वः पोषित वित्तिय व्यय योजना के अन्तर्गत रखा गया है। समारोह में भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति का पुर्न उत्थान हो, भारत पुनः वैदिक कालीन जगत गुरू के आसन पर पद स्थापित हो, भारत को संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद् में विटो पावर के साथ स्थाई सदस्यता दिलवाने के उद्देश्य से सदस्य राष्ट्रो का नैतिक समर्थन की आशा में प्ररेरित अभियान, अयोध्या में संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय हो, श्री विवेक रामा स्वामी भारतीय उद्योगपति अमेरिका को संयुक्त राष्ट्र संघ का नेतृत्व मिले। पर विचार प्रस्तुतीकरण किया जायेगा। समारोह में विभिन्न राज्यो, केन्द्र शासित प्रदेशो विभिन्न राष्ट्रो के प्रतिनिधी सम्मलित हुए ।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES