शाहपुरा@(किशन वैष्णव)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलियाक़ला में एनीमिया मुक्त भारत-के अंतर्गत स्कूली बच्चो का ब्लड संबंधीत हीमोग्लोबिन,ब्लड ग्रुप की जांचे की गई| इस दौरान डॉ नितेश जाजोरिया चिकित्सा अधिकारी,तकनीकी सहायक शालू खा,एनम हेमलता बैरवा स्वास्थ्य मार्गदर्शक जीवराज रैगर द्वारा बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।डॉ नितेश द्वारा एनीमिया के लक्षण, उपचार के बारे में अध्यापको को अवगत कराया।