मांडल– कस्बे सहित क्षैत्र भर में आगामी लोकसभा चुनावों और रंग तेरस नाहर नृत्य फूलडोल ईद गणगौर हनुमान जयंती सहित अन्य त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने की बात करते हुए थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में उपखण्ड अधिकारी मनोजकुमार और पुलिस उपाधीक्षक मेघा गोयल ने कस्बे वासियों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की। नाहर नृत्य एवं फूलडोल और अन्य त्योहारो में शांति बनी रहे इसके लिए सभी को आपसी प्रेम और सदभाव के साथ मोज मस्ती से अपने अपने त्यौहार मनाए ग्रामीणों की अपील पर भीड़ भाड़ की जगहों एवं संवेदन शील स्थलो पर गस्त बढ़ाने, यातायात व्यवस्था के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता एवं गस्त बढ़ाने की बात कही। इसके साथ ही नगर विकास न्यास द्वारा लगाये गए कैमरों को दुरुस्त करने की बात आये हुए लोगो ने उपखण्ड अधिकारी से की। उपखण्ड अधिकारी ने न्यास के सेकेट्री से बात कर जल्द कैमरों को चालू करवाने का आश्वाशन दिया। इस दौरान बैठक में तहसीलदार विपिन कुमार, थानाधिकारी संजय गुर्जर, कांग्रेस शहर अध्यक्ष सत्यनारायण मूंदड़ा, अनवर हुसैन अंसारी, मुरली मनोहर जोशी आशुतोष जोशी लाल कृष्ण सेन सुरेन्द्र सुवालका, जितेंद्र माटोलिया, सहित सीएलजी सदस्य मौजूद थे।