जे पी शर्मा
बनेड़ा – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय में रिक्त पड़े पदों को भरने की मांग को लेकर के भाजपा मंडल अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा गया । छात्र प्रतिनिधि राहुल दाधीच के नेतृत्व में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया को सोपे अपने ज्ञापन में बताया कि कालेज में लम्बे समय से हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, राजनीति विज्ञान,लोक प्रशासन , लाइब्रेरियन एवं पी टी आई के पद रिक्त होने से शिक्षण कार्य के बाधित होने के साथ ही खेल कूद व्यवस्था बाधित हो रही है सिसोदिया ने छात्रों की समस्याओं को सुनकर के लोकसभा चुनाव के बाद उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया इस दौरान अमित शर्मा, आशुतोष शर्मा,शालु सोलंकी, प्रकाश जांगीड़, राहुल जाट, कमलेश माली, बंशीलाल माली, हर्षित माली, रोहित मेघवंशी ,टोनु सिंह, भगवान गुर्जर , अभिषेक शर्मा, राहुल जीनगर,गौरक्षक रामदेव माली,करण सांसी, शिवराज रेगर ,देवमीना, रामसिंह, अनमोल खटीक, रोहित शर्मा सहित अन्य जने उपस्थित थे ।