सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- निकटवर्ती लसाडिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित धर्माऊ तालाब में कुछ दिनों से मछलियां मर रही हैं, जिससे तालाब में बदबू फैलने से आसपास के लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है । ग्रामीण नारायण गुर्जर ने बताया कि तेजाजी महाराज के पास स्थित धर्माऊ तालाब में पिछले दो-तीन दिनों से अचानक अज्ञात कारणों के चलते मछलियां की मृत्यु हो रही हैं, ग्रामीणों के द्वारा तालाब में मछलियां पकड़ना प्रतिबंध है, जिसके चलते तालाब में बड़ी-बड़ी मछलियों की अचानक मृत्यु हो रही है, मछलियों के मरने से बदबू फैल रहे हैं, जिससे आसपास के दुकानदारों व आसपास के रहने वाले लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसकी बदबू दूर तक फैले रही हैं । रामपाल गुर्जर, दिनेश गुर्जर, भगवान गुर्जर, मांगु पुरी, लाला राम बैरवा, रामेश्वर गुर्जर, भगवान गुर्जर, जमना बैरवा आदि कई ग्रामीणों ने भी मछलियों को तालाब से बाहर निकालने की मांग की, अगर समय रहते मछलियों को तालाब से बाहर नही निकाला तो पानी खराब होगा, जिससे अन्य जीव-जंतुओं को भी नुकसान होगा ।।